श्रीनगर : देश की सबसे लंबी सुरंग जम्मू श्रीनगर नेशनल हाईवे पर बनी ‘चेनानी नशरी सुरंग’ का उद्घाटन पीएम मोदी 2 अप्रैल को अपने हाथों से करेंगे इस सुरंग की कुल लम्बाई 9.28 किलोमीटर है,जबकि आपको बता दे दुनिया की सबसे लम्बी सुरंग 24.51 किलोमीटर की नार्वे में है। इस सुरंग के उद्घाटन के बाद जम्मू और श्रीनगर के बीच 30.11 दूरी कम हो जाएगी।
जिसके कारण देश को 27 लाख रुपए कीमत का ईंधन हर दिन बचत होगी इस सुरग में सभी प्रकार की तकनीकी सुविधाओं से लैश किया गया है। जिसमे संचार नियंत्रण, सीसीटीवी, वेंटीलेशन, बिजली सप्लाई और अग्निनिरोधी सुविधाओं से लैस किया गया है। इस सुरंग में पर वाहन की रप्तार 50 किमी प्रति घंटे अधिकतम स्पीड से गुजरने इजाजत होगी।