भारत पर पहली बार IS ने किया हमला, 3 संदिग्ध पकड़े गए,आतंकी सैफुला को मार गिराया
नई दिल्ली : भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन में हुए आतंकी हमले में नया खुलासा हुआ सूत्रों के मुताबित आतंकियों ने ब्लास्ट के लिए पाइप बम का इस्तेमाल किया और बम बनाने की तस्वीरें सीरिया भेजी,प्रदेश की राजधानी भोपाल से उज्जैन के लिए चली भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन ब्लास्ट आतंकियों की साजिश थी। मध्य प्रदेश के आईजी लॉ एंड ऑर्डर मकरंद देवसकर ने बताया कि भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ब्लास्ट एक आतंकी हमला था। यह एक आईईडी ब्लास्ट था। ब्लास्ट में पिपरिया से तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार ब्लास्ट के तार कानपुर और लखनऊ से जुड़े हुए हैं। इस ब्लास्ट में आधा दर्जन से ज्यादा लोगों के घायल हो गए थे।
सूत्रों के अनुसार तेलंगाना पुलिस ने ट्रेन बम ब्लास्ट के कुछ देर बाद ही आतंकियों के नाम सहित लखनऊ, कानपुर और कई शहरों में इनके छिपने के ठिकाने बताये जिसके बाद उप, में एटीएस ने आतंकी सैफुला को घेर लिया. उससे सरेंडर के लिए कहा गया, लेकिन बाद में 11 घंटे तक ऑपरेशन के बाद सैफुला को मार गिराया गया ।