उत्तर प्रदेश :- नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को बहराइच में रैली की। गधे वाले बयान पर अखिलेश को जवाब , मोदी ने सीएम अखिलेश यादव के गुजरात के गधों के बारे में किए गए कमेंट पर रिएक्शन दिया। मोदी ने कहा, ”अखिलेशजी! गधे से घबराते क्यों हो? वह तो कई सौ किलोमीटर दूर है। गधे से भी प्रेरणा ली जा सकती है। पीठ पर चूना हो या चीनी, वह भेदभाव नहीं करता।सवा सौ करोड़ देशवासी मेरे मालिक हैं. गधा वफादार होता । मैं भी उससे प्रेरणा लेता हूं, बिना छुट्टी काम करता हूं।”