व्यापार

1000 की नोट पर बड़ी खबर ! खबर देखकर आप नाचने लगेंगे

1000 की नोट पर बड़ी खबर –

बाजार में जल्द 1000 के रुपये नोट आने वाले हैं।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया और केन्द्र सरकार 1000 रुपये नई नोट को जारी करने की तैयारी कर ली है। आपको बता दें कि पीएम मोदी ने 8 नवंबर, 2016 को नोटबंदी की घोषणा की थी जिसके बाद 1000 रुपये के नोट अमान्य हो गए थे। केंद्र सरकार के सीनियर ऑफिसर का दावा है कि नोटबंदी के बाद प्रतिबंधित हुए 1000 रुपये की करेंसी की जगह नई 1000 रुपये की करेंसी बाजार में आ जाएगी। सूत्रों के मुताबिक रिजर्व बैंक ने 1000 रुपये की नई करेंसी की प्रिंटिंग का काम शुरू कर दिया है। 500 और 1000 रुपये की नए नोट को एक साथ जारी करने की थी लेकिन 8 नवंबर के बाद 2000 रुपये की करेंसी जारी होने के बाद रिजर्व बैंक और सरकार ने 500 रुपये की करेंसी को जल्दी जारी कर दिया था। 1000 रुपये के नोट को जारी करने की तारीख पर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है.

About the author

pyarauttarakhand5