नटराजन चंद्रशेखरन ने देश की प्रमुख औद्योगिक घराने टाटा समूह की बागडोर संभालने जा रहे हैं। टाटा समूह के 150 सालो में इस पद के लिए चुने जाने वाले पहले गैर-पारसी हैं नटराजन चंद्रशेखरन ने कहा नई जिम्मेदारी बहुत बड़ी है, चुनौतियां भी बहुत बढ़ी हैं और बहुत से नए अवसर हैं। उन्होंने कहा में उम्मीद करता हूं की वो कुछ अलग प्रभाव छोड़ पाएंगे
नटराजन चंद्रशेखरन के सामने होगी ये चुनौतियां-
1- टाटा मोटर्स के घरेलू मार्केट में हुए बिजनस घाटा से उभारना जिसके लिए उन्हें काफी मेहनत करना पड़ेगा।
2- विदेश में जगुआर लैंड रोवर की सेल में आयी कमी से निपटने के लिए नई रड़नीति के तहत काम करना पड़ेगा। पिछली तिमाही में जगुआर लैंड रोवर की सेल में 96 पर्सेंट की गिरावट दर्ज की है-
3 – नैनो कार को बंद करने का निर्णय लेना है या नही.