लेफ्ट आर्म स्पिनर एकता बिष्ट की घातक गेंदबाजी के दम पर भारत ने पाकिस्तान को रविवार को सात विकेट से हराकर आईसीसी महिला विश्वकप क्वालिफायर के सुपर सिक्स में तीसरी जीत दर्ज की।कोलंबो में हुए मैच में पहले खेलते हुए पाकिस्तान की टीम 67 रन पर सिमट गई। एकता बिष्ट ने गेंदों से 10 ओवर में सात मैडन डालते हुए मात्र आठ रन देकर पांच विकेट लिये।
यह प्रदर्शन उनका करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। इन पांच विकेट के साथ ही उन्होंने वनडे में अपने 50 विकेट भी पूरे कर लिये। एकता बिष्ट इस टूर्नामेंट में अब तक 12 विकेट ले चुकी हैं।आपको बता दे की एकता बिष्ट का जन्म उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में 8 फ़रवरी 1986 को हुआ।