रुद्रप्रयाग : बाबा केदारनाथ के कपाट खुलने के लिए 24 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन कपाट खुलने की तिथि को लेकर मंदिर समिति ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में इसको लेकर तैयारियां चल रही हैं। बाबा केदारनाथ के देश-विदेश से आने वाले भक्तों को हर वर्ष शीतकाल में कपाट बंद किए जाते हैं, और महाशिवरात्रि के मौके पर कपाट खुलने की तिथि घोषित की जाती है।
हर साल बाबा केदारनाथ के भक्त देश-विदेश से लाखों श्रद्घालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं और इन श्रद्घालु के आने से पहाड़ के लोगो की आजीविका कमाने का साधन है.
2013 के दौरान भारत के उत्तराखण्ड में आई बाढ़ के कारण केदारनाथ में सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र रहा। मंदिर की दीवारें गिर गई और बाढ़ में बह गयी, मन्दिर का मुख्य हिस्सा और सदियों पुराना गुंबद सुरक्षित रहे लेकिन मन्दिर का प्रवेश द्वार और उसके आस-पास का इलाका पूरी तरह तबाह हो गया