उत्तर प्रदेश

देखिये क्यों मनाई जाएगी शिवरात्रि इस बार दो दिन ?

शिवरात्रि का इस बार दो दिन मानाने के पीछे कारण यह है की इस बार महाशिवरात्रि पर्व को लेकर इस बार असमंजस बन रहा है। दो दिन चतुर्दशी तिथि होने की वजह से अधिकतर मंदिरों में 24 और 25 फरवरी दोनों ही दिन भगवन शिव की पूजा-अर्चना की जाएगी।
दूसरी और ज्योतिषों के अनुसार महाशिवरात्रि का पर्व 24 फरवरी को ही मनाना सही रहेगा।

ऐसे मनाये शिवरात्रि का महापर्व
-: भगवान शंकर की पूजा 108 नाम मंत्रों से करें।
-: रुद्राष्टाध्यायी का पाठ करे ।
-: बेलपत्र,आक शिव जी को भेंट करे ।
-: दूध, शहद, दही, घी, शक्कर से भगवन शिव का करें अभिषेक।

सभी मंदिरो में जोरो सोरो से महाशिवरात्रि के पर्व की तैयारी शरू हो चुकी है। और लोग में भी अभी से उत्सव का माहौल नजर आ रहा है। लोगो का दूर दूर से भगवन शिव के प्राचीन मंदिरो में आना शुरू हो चूका है।

About the author

pyarauttarakhand5