दिल्ली सरकारी स्कूलों में मिलने वाले मिड-डे मील के खाने में चूहा मिला है। इसको खाने के बाद 9 बच्चे बीमार पड़ गए और कुछ बच्चों को उल्टी होने लगी जिसके बाद देर रात उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया।
यह घटना दिल्ली सरकार के गर्वनमेंट बॉयज सीनियर सेकंडरी स्कूल, देवली की है
सूत्रों के अनुसार, खाने में पड़े मरे हुए चूहे की फोटो खींचने पर स्कूल प्रशासन ने इस घटना को दबाने की कोशिश कर रहे थे
इस घटना के बाद दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने देर शाम कहा कि उन्होंने खाना खाकर बीमार हुए बच्चों और उनका इलाज कर रहे डॉक्टर्स से बात की है। डॉक्टर्स ने कहा कि सभी बच्चे ठीक हैं मनीष सिसोदिया ने घटना के बाद ऐक्शन लेने के बारे में कहा- हम मिड-डे मील सप्लायर के खिलाफ एफआईआर करा करेगे साथ ही उसे ब्लैक लिस्ट भी किया जाएगा।
दिल्ली के एक सरकारी स्कूल में मिड डे मील में चूहा मिला है। 9 बच्चे अस्पताल ले जाए गए हैं। बच्चों व् डॉक्टर से बात की है। सभी बच्चे ठीक हैं।
— Manish Sisodia (@msisodia) February 16, 2017