देश

ओडिशा में लहराया बीजेपी का परचम ! बीजेपी के प्रदर्शन ने सबको किया हैरान

ओडिशा पंचायत चुनाव में बीजेपी ने 71 सीटें जीतकर सबको चौंकाया,ओडिशा में पांच चरणों में हो रहे पंचायत चुनावों में बीजेपी के प्रदर्शन से सब हैरान है , पहले चरण में हुए 188 सीटों में से 71 सीटों पर बीजेपी ने भारी जीत दर्ज की है जिसके बाद नवीन पटनायक की पार्टी बीजू जनता दल की मुस्किले और बढ़ेगी, ओडिशा के सीएम पटनायक और कांग़्रेस के लिए ये अब खतरे की घंटी साबित होगी, जिसके बाद बीजेपी का राज्य की सता में लौटने का काफी सुनहरे मौका होगा और पार्टी को लोकसभा, देश की राजनीति में बहुत बढ़ा परिवर्तन की तोर पर देखा जाएगा
बीजू जनता दल ने सबसे ज्यादा 103 सीटें जीतीं. और कांग्रेस के ने 11 सीटें आपने खाते में दर्ज की, कांग़्रेस पार्टी का जनाधार ख़त्म होता जा रहा है।बीते साल नोटबंदी के बाद महाराष्ट्र में हुए निकाय चुनावों में और चंडीगढ़ में हुए नगर निगम चुनाव में भी बीजेपी को अधिक सीटें मिलीं।मध्य प्रदेश, राजस्थान के उप चुनावों में भी पार्टी ने बाजी मारी गुजरात में भी स्थानीय निकायों के उपचुनाव में पार्टी ने 126 में से 109 सीटों पर जीत हासिल की थी। बीजेपी की इस जीत से 2019 में लोकसभा चुनाव में बीजेपी की स्थिति काफी मजबूत हो जाएगी !

पीएम मोदी ने बीजेपी की इस जीत पर ओडिशा की जनता को धन्यवाद् किया –

About the author

pyarauttarakhand5