राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण ने हृदय रोग में काम आने वाले स्टेंट के मूल्यों की अधिकतम सीमा निर्धारित कर दी है। ड्रग इल्यूटिंग स्टेंट की कीमत 29,600 रूपये ओर बेयर मेटल स्टेंट का मूल्य 7,200 रूपये रखा गया है। रसायन और उर्वरक मंत्री श्री अनंत कुमार ने नई दिल्ली में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हृदय तक रक्त पहुंचाने वाली धमनी यानि कोरनरी स्टेंट के दाम करीब तीन सौ 80 प्रतिशत तक घटाए गए हैं। अब सभी वैराइटी के स्टेंट करीब 7000 से 31 हजार रुपए के बीच मिलेंगे। फिलहाल, इनकी कीमत 45 हजार से 1.25 लाख रुपए तक थी। नई कीमत में वैट समेत तमाम दूसरे टैक्स शामिल हैं।
आज इसके बारे में प्रधानमंत्री मोदी ने कन्नौज की रैली में भी बताया