पाकिस्तान : पाक सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा का चौंकाने वाला बयान सामने आया है पाकिस्तान में सेना का दबदबा किस तरह से पाकिस्तान के लोकतंत्र पर भारी है ये पूरी दुनिया जानती है लेकिन,नए सेना प्रमुख जनरल बाजवा का बयान से पूरी दुनिया हैरान है की पाकिस्तान सेना के मुखिया ऐसा बयान दे सकते है जिसमे उन्होंने भारत में लोकतंत्र की मजबूती और सेना का राजनीति से दूर रहना और सरकार चलाना सेना का काम नहीं है और कहा कि वे एक किताब पढ़ें जिनमें बताया गया है कि कैसे भारत सेना को सियासत से अलग रखने में कामयाब रहा
पाकिस्तान में सेना और सरकार दोनों देश की बागडोर के बीच समीकरण हमेशा एक कठिन और जटिल मुद्दा रहा है. सेना को बहुत शक्ति और प्रभाव हासिल है बाजवा ने कहा कि असैनिक नेतृत्व और सैनिक नेतृत्व के बीच प्रतियोगिता की छवि देश के लिए अच्छा नहीं है.
विल्किंसन की किताब में स्वातंत्रयोत्तर भारत के तरूण लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए भारतीय सेना की संरचना और नियुक्ति प्रणाली में बदलाव का विस्तृत ब्योरा दिया गया है। अभी तक सेना या असैन्य सरकार ने जनरल बाजवा की टिप्पणी पर कुछ नहीं कहा है सियासत से दूर रहने का हुनर भारत से सीखें अफसर, हमारा काम अलग है ये बयान बहुत पाक आर्मी चीफ कहे ये काफी चोकाने वाला है, अब ये देखेने वाली बात है की आगे पाकिस्तान में सेना का दबदबा राजनीति से कितना दूर रहा सकता है ये आने वाले समय में इसका प्रभाव दिखाए देगा।