बीजिंग. चीन में अपने सैनिक के वतन वापसी में मदद के लिए भारत की सराहना की जो 1962 के युद्ध के बाद भारतीय सीमा में दाखिल हो गया था,चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने संवाददाताओं से कहा- ‘भारत और चीन के सतत प्रयासों को धन्यवाद कि वांग की चीन लौट आये और अपने परिवार से मिले
चीन ने कहा ‘इसको लेकर भारत के संबंधित विभाग के सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि उन्हें वांग शी और उनके भारतीय परिवार के सदस्यों के बसने की योजनाओं के बारे में जानकारी नहीं है.
#WATCH: Xianyang (China): Chinese veteran reunites with family after getting lost and trapped in India for over 50 years. pic.twitter.com/SNZQ2itQ4L
— ANI (@ANI_news) February 14, 2017