दुनिया

पाकिस्तानियों ट्रम्प का डंडा मौलाना हैदरी को वीजा रोका। पाकिस्तान ने दी गीदड़ धमकी

पाकिस्तानियों ट्रम्प का डंडा मौलाना हैदरी को वीजा रोका। पाकिस्तान ने दी गीदड़ धमकी
वैसे पाकिस्तान अमेरिका के पैंसो से चलता है अब ट्रम्प के राष्ट्रपति बनने के बाद पाकिस्तान के बुरे दिन आ गये जिसका ताजा उदाहरण है
पाकिस्तानी सेनेट के उप सभापति को वीजा देने से अमेरिका के इनकार के बाद पाकिस्तानी सांसद बुरी तरह बौखला गए हैं. पाकिस्तानी जनप्रतिनिधियों ने अमेरिका का बॉयकॉट करने की धमकी दे डाली है. अमेरिका ने पाकिस्तान की सीनेट के डिप्टी चेयरमैन मौलाना अब्दुल गफूर हैदरी को वीजा देने से मना कर दिया है जिसके बाद से मामला गरम है.
अमेरिका की इस मनाही के बाद हैदर पाकिस्तान की सीनेट के प्रतिनिधि के तौर पर अब संयुक्त राष्ट्र संघ की इंटर- पार्लियामेंट्री यूनियन की मीटिंग में हिस्सा नहीं ले सकेंगे ट्रम्प प्रशासन के इनकार के बाद पाक प्रतिनिधमंडल ने अपना दौरा रद्द कर दिया है. यह मीटिंग न्यूयार्क स्थित संयुक्त राष्ट्र संघ के मुख्यालय में होगी। इस मीटिंग में पाक सीनेट के दो सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को हिस्सा लेना था. यह मीटिंग 13 और 14 फरवरी को होने वाली है. हैदरी पाक की बड़ी इस्लामिक पार्टी जमियत उलेमा इस्लाम के सेक्रेटरी जनरल भी हैं. हैदरी इस प्रतिनिधिमंडल को लीड करने वाले थे. अब इस प्रकरण से यही लगता है अब ट्रम्प का डंडा पाकिस्तान पर तेजी से चल रहा है

About the author

pyarauttarakhand5