पीएम नरेंद्र मोदी ने आज श्रीनगर में रैली का प्रारंभ पहाड़ी भाषा में किया,पीएम मोदी ने रावत सरकार पर आपने ही अंदाज़ में हमला करते हुए कहा 11 मार्च को अभूतपूर्व नतीजे आएंगे और 12 को कांग्रेस की सरकार भूतपूर्व हो जाएगी।चुनावी वादे करते हुए मोदी ने कहा कि उत्तराखंड में महिलाओं को सोलर एनर्जी से चलने वाला चरखा देने का वादा किया, मोदी ने रैली को संबोदित करते कहा – कि हम उत्तराखंड में रोजगार, पर्यटन और पलायन की समस्या को राज्य और केंद्र मिलकर हल करेगे. चारधाम का रास्ता के हमने 12 हजार करोड़ की लागत से चारधाम के लिए बारह मासी रोड बनाने का काम किया है. पीएम मोदी ने पर्दे के पीछे सपा-कांग्रेस का चुनावी खेल खेल रहे है, कांग्रेस ने उत्तराखंड की जनता के घावों पर एसिड छिड़कने का काम किया है. उत्तराखंड आंदोलन के दौरान रामपुर तिराहे पर मां-बहनों के साथ क्या हुआ था, आपको याद है. समाजवादी पार्टी ने वो जुल्म किए था और आज दोनों गले मिल गए हैं. उत्तराखंड में सपा-कांग्रेस परदे के पीछे मिलकर खेल खेल रहे हैं-