खेल

72 गेंदों में 300 रन बनाकर सबको चौकाया- देखें-पूरी खबर

 नई दिल्ली
क्रिकेट की दुनिया का नया बादशाह, T20 क्रिकेट में दिल्ली के 21 साल के युवा खिलाड़ी मोहित अहलावत ने टी-20 क्रिकेट के इतिहास में अनोखा रिकॉर्ड बना दिया है, जिस रिकॉर्ड के बारे में दुनिया के किसी भी खिलाड़ी के लिए T20 क्रिकेट में तिहरा शतक जड़ना सिर्फ एक सपना जैसा होगा लेकिन दुनिया भर में सुर्खियां बटोर रहे हैं. मोहित अहलावत ने मात्र 72 गेंदों में नाबाद 300 रन बनाए,फ्रेंड्स प्रीमियर लीग में मोहित ने 300 रनों की अपनी रेकॉर्डतोड़ पारी में नाबाद 39 छक्कों और 14 चौकों की बरसात कर दी अहलावत ने टी-20 के रिकॉर्ड क्रिकेट में कई रिकॉर्ड आपने नाम कर लिए-
1.T-20 में सबसे बड़ा निजी स्कोर आपने नाम किया.
2.IPL में क्रिस गेल के बनाए गए 175 रनों के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया
इस रिकॉर्ड के बाद मोहित अहलावत का नाम आईपीएल-10 की नीलामी के लिए अपना नाम भेज रखा है।

 

About the author

pyarauttarakhand5