दुनिया देश

प्रधानमंत्री मोदी की चाल में फंसा पाकिस्तान, दुनिया में अलग थलग हुआ पाकिस्तान

प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान को अलग-थलग करने का प्लान बनाया था । इसका परिणाम अब दिखाई भी दे रहा है। वर्तमान में पाकिस्तान दुनिया के अन्य देशों से दूर होता जा रहा है। भारत और अमेरीका की दोस्ती काफी गहरी होती जा रही भारत की पाकिस्तान को अलग-थलग करने की कोशिशों में चीन अड़ंगा रहा है, लेकिन उसे भी कामयाबी मिलती नहीं दिखाई दे रही है। ईरान का पाकिस्तान पर हमला ईरान का हमला 28-29 सितंबर को भारतीय सैनिकों द्वारा पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक के समय ईरान ने भी पाकिस्तान पर प्रहार किया। उसी समय पाकिस्तान की पश्चिमी सीमा पर ईरान ने मोर्टार दागे। ईरान के बॉर्डर गार्ड्स ने सरहद पार से बलूचिस्तान में तीन मोर्टार दागे। कुवैत ने पाकिस्तानियों पर लगाया बैन अमेरिका की राह पर चलते हुए कुवैत ने पाकिस्तान और अफगानिस्तान के अलावा तीन और देशों सीरिया, इराक और ईरान से आने वाले लोगों पर बैन लगा दिया। अमेरिका के बाद कुवैत द्वारा इस्लामिक देशों पर बैन लगाना धार्मिक कट्टरता के नाम पर हो रही आतंकी गतिविधियों पर लगाम लगाने का बड़ा प्रयास माना जा रहा है। सऊदी अरब ने पिछले 4 महीनों में तकरीबन 39 हजार पाकिस्तानी नागरिकों को अपने देश से निकाल दिया है. सऊदी अरब ने वीजा उल्लंघन के मामलों में केवल चार महीनों के दौरान 39 हजार पाकिस्तानियों को वापस भेज दिया. क्योंकि अंदेशा है कि उनमें से कुछ आईएसआईएस के हमदर्द हो सकते हैं. सऊदी गजट ने सुरक्षा सूत्रों के हवाले से अपनी रिपोर्ट में बताया कि रिहायश और कार्य के नियमों के उल्लंघन के मामलों में तकरीबन 39000 पाकिस्तानियों को वापस भेजा गया है. सूत्रों के मुताबिक दाएश के इशारे पर कुछ आतंकवादी कार्रवाइयों में कई पाकिस्तानी नागरिकों की संलिप्तता चिंता का विषय है.
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=9KycuFpr3ks]

About the author

pyarauttarakhand5