देश

भारतीय खुफिया एजेंसियों ने पकड़ा कानपुर ट्रेन हादसे का मास्‍टरमाइंड, देखिये आगे क्या हुआ?

कानपुर ट्रेन हादसे के मास्‍टरमाइंड शम्‍शुल होदा को काठमांडू से गिरफ्तार कर लिया गया है।150 लोगों के मौत के गुनाहगार को भारत लाने के लिए राॅ, व सीबीआई की टीम नेपाल पंहची।

सूत्रों के मुताबित के मुताबिक, खुफिया एजेंसियां उससे पूछताछ कर रही हैं। पूछताछ में कई अहम खुलासे होने की संभावना है । सूत्रों के मुताबित शमशुल भारत में कई ट्रेन हादसों के लिए जिम्मेदार है।
सूत्रों के मुताबित, उसके दुबई से नेपाल लाने की बात कही जा रही है।भारतीय खुफिया एजेंसी आईबी, रॉ और एनआईए की टीमें पहले से ही नेपाल के काठमांडू में मौजूद थी । होदा से दो दिनों तक पूछताछ की गई,
काठमांडू में खुफिया एजेंसियां कर रही पूछताछ 

About the author

pyarauttarakhand5