नोटबंदी के बाद नोटों से जुड़ी कोई ना कोई खबर आती ही रहती है. पहले 2000 और 500 के नए नोट आए और अब 100 रुपये के नोट को लेकर भी बड़ी खबर आ गई है
भारतीय रिजर्व बैंक,100 रुपए के नए नोट जारी करेगा। इन नोटों का डिजाइन इस सीरीज में पहले जारी हुए 100 रुपए के नोटों के समान ही होगा।
रिजर्व बैंक ने अधिसूचना में कहा कि 100 रुपये के नए नोटों में दोनों नंबर पैनलों में अंग्रेजी में ‘आर’ लिखा होगा और नोटों पर नए आरबीआई गवर्नर उर्जित आर पटेल का साइन होगा
नोटों के पीछे की तरफ मुद्र्रण वर्ष 2017 अंकित होगा। बैंक ने कहा कि पुराने 100 रुपए के नोट भी मान्य रहेंगे। गौरतलब है कि आर.बी.आई. 20 रुपए और 50 रुपए के भी नए नोट जल्द जारी कर सकती है।