केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने लोकसभा में 2017 का आम बजट पेश किया लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने जब संसद की कार्यवाही शुरू की विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने पूर्व केंद्रीय मंत्री ई अहमद के निधन के सम्मान स्वरूप संसद की कार्यवाही स्थगित करने की मांग की लेकिन मांग को लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने संवैधानिक नियमो का हवाला दिया और बजट पेश करने को कहा – जिसके बाद केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने लोकसभा में 2017 का आम बजट पेश किया, देश में पहली बार रेल बजट अलग से पेश नहीं हुआ इस बार रेल बजट आम बजट के साथ पेश हुआ।
#Budget2017 : आम बजट के मुख्य बिंदु
– 50 लाख से 1 करोड़ की आय पर 10 प्रतिशत सरचार्ज और 1 करोड़ से अधिक की आय वाले लोग पर 15 प्रतिशत सरचार्ज लगेगा।
– 2.5 लाख से 5 लाख रुपए तक की आय वाले लोगो पर 5 प्रतिशत टैक्स लगाने का प्रस्ताव जो की पहले 10 प्रतिशत था।
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=9Y8jsaE7Xic&w=640&h=360]
– नोटबंदी से बैंकों की क्षमता बढ़ेगी. बैंक ब्याज दर में कमी कर पाए हैं.2 साल में 7 प्रतिशत से 7-8 प्रतिशत विकास दर का लक्ष्य
– भारत में हर रोज़ लगभग 133 KM सड़क बनायीं जा रही है
– दलितों के कल्याण के लिए सरकार ने 52,393 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है.
– 2019 तक 1 करोड़ गरीब परिवार, ग़रीबी रेखा की सीमा से बाहर हो जायेगे।
– मनरेगा’ के लिए 48 हज़ार करोड़ रुपए ख़र्च होंगे जो अब तक मनरेगा’ का सबसे ज्यादा बजट है।
– प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के लिए 19 हजार करोड़ रुपये रखे गए है ।
– देश का रक्षा बजट 2.74 लाख करोड़ रुपये का बजट रखा गया है ।
– भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है.देश राजनीतिक दलों को फंडिग का ट्रांसपेरेंट सिस्टम बनने के लिए सरकार ने बड़ी घोषणा की है पार्टी फडिंग में पारदर्शिता.के लिए राजनीतिक पार्टीयॉ को अब 2000 रुपये से ज्यादा कैश चंदा नहीं ले सकते और 2000 रुपये से ज्यादा का चंदा सिर्फ चेक या डिजिटल तरीके से ही ले सकते हैं. हर राजनीतिक दल को तय समय में अपना रिटर्न फाइल करना होगा ।
– प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अगले दो साल में 1 करोड़ नए घर बनाए जाएंगे
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=NAnoIhWhKe0]– गर्भवती महिलाओं के खाते में 6 हज़ार रुपए दिए जाएंगे ।
– देश के जवानों के लिए यात्रा सुविधाएं के लिए 21.47 लाख करोड़ के खर्च का लक्ष्य रखा गया है।
– जेटली ने रेल बजट की घोषणा करते हुए कहा कि देश भर में 3,500 KM नई रेल लाईन बिछाई जाएगी।
– अगले साल में 10 लाख करोड़ रुपए कृषि छेत्र के तौर पर दिए जाएंगे
– देश में नई मेट्रो रेल नीतियां लाई जाएगी और 3,500 KM नई रेल बिछाई जाएंगी ।
– देश में नेशनल हाइवे के लिए 67 हजार करोड़ रुपये की राशि का प्रवधान दिया गया है ।
Budget 2017 पर मोदी जी का बड़ा बयान! देखें PM Modi Speech 1/2/2017
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=kaBMg_YqZF8]