वाशिंगटन: 7 मुस्लिम देशों की एंट्री बैन के बाद अब अमेरिका ने पाकिस्तान के नागरिकों की भी एंट्री पर प्रतिबंध लगा सकता है,अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फैसले को सही बताते हुए व्हाइट हाउस ने कहा है कि जिन देशों के नागरिकों की एंट्री को बैन किया गया है उन्हें आेेबामा प्रशासन खतरनाक देशों की सूची में रखा गया था और अब आगे इसमें पाकिस्तान का नाम भी शामिल करने पर विचार किया जा रहा है अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस्लामिक आतंकवाद से निपटने के लिए आने वाले समय में पाकिस्तान के नागरिकों की एंट्री पर बैन लगा सकता है-
दूसरी तरफ भारत पाकिस्तान के आतंकवाद से काफी परेशान है ऐसे में अमेरिका का पाकिस्तान के नागरिकों की एंट्री पर प्रतिबंध लगाना, भारत को पाकिस्तान के आतंकवाद से निपटने के लिया क्या अमेरिका की तरह पाकिस्तान पर प्रतिबंध लगाना चाहिए ? अगर भारत भी इस तरह के कठोर कदम उठाता है तो बहुत हद तक पाकिस्तान को आपने घर में पल रहे आतंकवाद को खत्म करने पर विचार करना पड़ेगा।