नई दिल्ली, RBI ने सोमवार को कहा कि 1 फरवरी से ATM से कैश विदड्राॅअल की लिमिट नहीं रहेगी। अब हफ्ते में एक बार में 24 हजार रुपए निकाले जा सकेंगे।पहले एक दिन में ATM से 10 हजार रुपये निकाल सकते थे, नोटबंदी के बाद RBI ने ATM से 4 हजार रुपये निकालने की लिमिट तय की थी, जिसके बाद उसे 10 हजार कर दिया गया। आज RBI ने ये सीमा को खत्म कर दिया हालाँकि 1 हफ्ते में 24 हजार रुपये निकालने की सीमा अभी भी बरक़रार है।
Limits on Cash withdrawals from Bank accounts and ATMs – Restoration of status quo antehttps://t.co/uI2MLkEk5k
— ReserveBankOfIndia (@RBI) January 30, 2017
//platform.twitter.com/widgets.js