मनवीर गुर्जर बने ‘बिग बॉस 10’ के विजेता
मनवीर गुर्जर शो बिग बॉस 10 के विजेता चुने गए हैं। मनवीर नोएडा के रहने वाले हैं। 15 सप्ताह तक चले बिग बॉस के दसवें संस्करण में एक आदमी के तौर पर शामिल किया गया। मनवीर ने लोपामुद्रा और बानी जे को पीछे छोड़कर इस खिताब को अपने नाम किया। पुरस्कार के रूप में उन्हें ट्रॉफी और 40 लाख रुपये मिले।
जीत के बाद मनवीर ने 20 लाख रुपये शो के होस्ट सलमान खान की चैरिटी संस्था ‘बींग ह्यूमन’ को दान में दे दिए। शो की लोकप्रिय सेलिब्रिटी प्रतियोगी बानी जज पहली रनर अप रहीं। वहीं, लोपामुद्रा को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। शो के विजेता की घोषणा से पहले आखिरी चार प्रतियोगियों को 10 लाख रुपये लेकर शो छोड़ने का मौका दिया। बिग बॉस की इस पेशकश को स्वीकार करते हुए मनु पंजाबी ने अपनी दावेदारी छोड़ दी।
मनवीर गुर्जर के रियल्टी शो बिग बॉस का फाइनल जीतते ही उनके गांव नोएडा के अगाहपुर में रविवार रात लोग झूम उठे। लोगों ने पटाखे जलाकर और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर मनवीर की जीत का जश्न मनाया।
ऋतिक ने बिग बॉस के फिनाले में चार चाँद लगा दिए
बिग बॉस 10 के ग्रैंड फिनाले में सितारों ने भी अपना जलवा बिखेरा। बिग बॉस का यह ग्रैंड फिनाले काफी धमाकेदार रहा। फिनाले में रितिक रोशन और यामी गौतम अपनी फिल्म ‘काबिल’ के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे। यहां शो के होस्ट सलमान खान और रितिक रोशन ने खूब डांस धमाल मचाया। चारों फाइनलिस्ट के परिवार वाले भी मेहमान बने।