कश्मीर में पाकिस्तान की सीमा से सटे इलाक़े में हुए हिमस्खलन से 10 भारतीय सैनिकों की मौत हो गई है.
श्रीनगर से क़रीब 200 किलोमीटर दूर गुरेज़ इलाके में सेना के दो शिविर हिमस्खलन की चपेट में आ गए. हिमस्खलन के बाद से ही कई सैनिक लापता हैं.
विवादित कश्मीर क्षेत्र में हिमस्खलन, 18 लापता
कश्मीर: बर्फ़बारी से भारी तबाही, सात की मौत बर्फ़ के समंदर से डरते हैं यहां के लोग घटना के तुरंत बाद सेना ने राहत और बचाव का काम दिया.
श्रीनगर में सेना के प्रवक्ता ईएसएस एन कालिया ने बीबीसी को बताया “जहां हिमस्खलन हुआ है, वहां मौसम बेहद ख़राब है. लगातार बर्फ़बारी की वजह से बचाव कार्य में दिक़्क़तें आ रही हैं. लेकिन हमारी टीम मुस्तैदी से लापता जवानों की तलाश कर रही है.”
बचाव दल ने एक मेजर और छह जवानों को ज़िंदा बचाया है.