देश

मतगणना से पहले निर्वाचन आयोग ने महत्वपूर्ण संवाददाता सम्मेलन कर उठ रहे सवालों का किया समाधान

प्यारा उत्तराखंड डाट काम व पसूकाभास 

आज 3जून 2024 को देश के निर्वाचन आयोग ने दिल्ली स्थित मुख्यालय में लोकसभा चुनाव 2024 की कल 4जून को होने वाली मतगणना से पहले विपक्ष द्वारा उठाये जा रहे प्रश्नों के निराकरण करने व देश की जनता को आश्वस्त करने के लिए एक महत्वपूर्ण संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया।
इस संवाददाता सम्मेलन को। अन्य चुनाव आयुक्तों की उपस्थिति में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने संबोधित किया।
इस अवसर पर मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने चुनाव प्रक्रिया पर लोगों की आशंकाओं का जबाव दिया।
उन्होंने ने चुनाव में उत्साहपूर्वक भाग लेने वाले सभी मतदाताओं, विशेषकर महिला मतदाताओं का आयोग द्वारा खड़े होकर अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर आयोग ने देश को आश्वस्त किया कि आयोग सच्चाई को सामने लाने के अलावा कुछ नहीं करता है।
सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू होगी। उसके आधे घंटे बाद ही हम #EVM की गिनती शुरू कर देंगे, जैसे ही EVM की गिनती पूरी होगी, 5 रैंडम VVPAT की गिनती शुरू हो जाएगी।

लोकसभा चुनाव 2024 पर मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि-

▶️इस चुनाव में हमने 642 मिलियन वोटरों का विश्व रिकॉर्ड बनाया है

▶️यह G7 देशों के मतदाताओं का 1.5 गुना है

▶️312 मिलियन गर्वित भारतीय महिला मतदाता हैं।

-मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि
जम्मू-कश्मीर में ▪️कुल मतदान: 58.58 प्रतिशत रहा। वहीं घाटी में मतदान: 51.05 प्रतिशत रहा।
हमने कश्मीरी प्रवासियों की नीति बदली ताकि वे भी मतदान कर सकें और उनका मतदान भी दर्ज हो सके। हमने फॉर्म एम को समाप्त कर दिया जो बोझिल था और 26 विशेष मतदान केंद्र बनाए।

About the author

pyarauttarakhand5