प्यारा उत्तराखण्ड डाट काम
लोकसभा चुनाव 2024 की सातवें व अंतिम चरण का मतदान 01जून 2024 को होगा। आठ राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों की 57 लोकसभा संसदीय सीट के लिए चल रहा धुआंधार प्रचार अंतिम चरण में है।
सभी दलों व प्रत्याशियों ने इन चुनाव में जीत अर्जित करने के लिए अपनी पूरी ताकत इसमें झौंक रहे है।
इस बार के चुनाव प्रचार के दौरान ऐसा लगता है कि अब तक की 6 चरणों के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी व इंडिया गठबंधन के बीच कांटे की टक्कर चल रही है। दोनों ही गठबंधन देश की सत्ता की बागडोर संभालने की हुंकार भर रहे हैं। इसे देखते हुए सातवें दौर के इस चुनाव में तमाम राजनीतिक दलों के आका व प्रत्याशी गर्मी,लू व तूफान की परवाह न करते हुए चुनाव के इस अंतिम चरण में अपनी पूरी ताकत झौंक रहे हैं। 543 संसदीय सीट के लिए होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सात चरणों में चुनाव हो रहा है। 1 जून 2024को अंतिम चरण का मतदान संपन्न होने के बाद सभी चरणों में हुए मतदान की मतगणना एक साथ 4 जून को होगी।
1 जून को होने वाले चुनाव में उत्तर प्रदेश व पंजाब की 13-13सीटें, पश्चिम बंगाल -9, बिहार-8, उड़ीसा-6, हिमाचल-4, झारखंड-3, चंडीगढ़-1 संसदीय सीट पर मतदान होगा।
इस चुनाव में इन सीटों पर उत्तर प्रदेश से 144, बिहार-134, पंजाब -328, पश्चिम बंगाल-124,-52, उड़ीसा-66, हिमाचल प्रदेश-37 व चंडीगढ़ -19 प्रत्याशी चुनावी दंगल में है।