उत्तराखंड देश

नरेंद्र नेगी के गीतों से उत्तराखंड मय हुई दिल्ली

 

उत्तराखंडी महाकुंभ में उमड़े हजारों उत्तराखंडी

नई दिल्ली से प्यारा उत्तराखंड डॉट कॉम

आज 21 नवंबर को रविवार के दिन उत्तराखंड के शीर्ष लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी के लोकप्रिय गीतों के मधुर स्वरों से दिल्ली भी उत्तराखंड मय हो गई।
उत्तराखंड बाहुल्य क्षेत्र पूर्वी दिल्ली के
रास बिहार रामलीला मैदान में आयोजित उत्तराखंडी महाकुंभ द्वितीय में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के हजारों की संख्या में उत्तराखंडी मे नरेंद्र सिंह नेगी के स्वरों में उत्तराखंडी महाकुंभ का जी भर कर आनंद लिया।
उत्तराखंड लोक भाषा साहित्य मंच दिल्ली, भूमियाल विकास मंच व
उत्तराखंड एकता मंच दिल्ली द्वारा आयोजित इस उत्तराखंडी महाकुंभ में पधारे हजारों की संख्या में उत्तराखंडी
जनमानस, अग्रणी समाजसेवियों वाह बड़ी संख्या में पधारे भाजपा के केंद्रीय नेताओं व दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष आदेश गुप्ता सहित अन्य नेताओं का आयोजन समिति के संरक्षक व इस उत्तराखंड महाकुंभ के सूत्रधार डॉ विनोद बछेती ने हार्दिक स्वागत किया।
इस अवसर पर जहां क्षेत्र के प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया वहीं अनेक सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों को भी सम्मानित किया गया।
समारोह में महाकवि कन्हैयालाल लाल ड़ड़िरियाल साहित्य सम्मान समारोह से
रमेश चंद्र घिल्डियाल को 2019 का साहित्य सम्मान, रंत रैबार के संपादक ईश्वरी प्रसाद उनियाल को पत्रकारिता सम्मान 2020 व प्रसिद्ध ढोल वादक उत्तम दास को लोक कला सम्मान 2021 का सम्मान प्रदान किया गया।
इन तीनों सम्मान में 21-21 हजार के चेक वह प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया यह पुरस्कार भाजपा के उत्तराखंड प्रभारी डॉ अमरीश गौतम व केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट के कर कमलों द्वारा लोक गायक नरेंद्र नेगी, नीमा भगत की उपस्थिती में प्रदान किया गया।
उत्तराखंडी महाकुंभ के आयोजन समिति के संयोजक दिनेश ध्यानी व समन्वयक अनिल पंत के अनुसार इस कार्यक्रम में लोकप्रिय गायिका मीना राणा प्रसिद्ध गायक बिशन सिंह हरियाला ने भी अपने मधुर गीतों से उपस्थित जन समुदाय का मन मोह लिया। इसके साथ अनेक महिला पुरुष एवं बाल कलाकारों ने उत्तराखंडी गीतों का गायन व नृत्य करके उपस्थित जन समुदाय का मन मोह लिया।
कार्यक्रम में उत्तराखंड राज्य गठन आंदोलन की वरिष्ठ आंदोलनकारी देव सिंह रावत, उत्तराखंड एकता मंच दिल्ली के सुरेंद्र हालसी व संजय नौडियाल, उत्तराखंड में रंगमंच के वरिष्ठ कलाकार खुशहाल सिंह बिष्ट,गढ़वाल हितैषिणी सभा के अध्यक्ष अजय बिष्ट व महासचिव द्वारिका प्रसाद भट्ट, गढ़वाल हीरोज के भगवान सिंह रावत, पत्रकार सतेंद्र रावत व अमरचंद तथा भाजपा के युवा नेता रवि नेगी, उदय मंमगांई राठी, सच्चिदानंद पोखरियाल, एम एस रावत, लक्ष्मी बिष्ट,दयाल नेगी, उमेश रावत, रमेश चंद्र, दिनेश डोभाल, द्वारिका प्रसाद चमोली, बिहारीलाल जलंधरी, मोहन जोशी  किशोर रावत, पीएन शर्मा, प्रदीप रावत,नीलू सती,प्रताप थलवाल, रेखा चौहान,अशोक गुसाईं, अशोक जोशी,रामेश्वर गोस्वामी, मंजू रतूड़ी संगीता रावत,अनूप पोखरियाल, रमेश हितेषी ओम प्रकाश आर्य, कवि वीरेंद्र जुयाल, साहित्यकार जयपाल सिंह रावत, ललित केशवान, डॉक्टर सतीश कालेश्वरी, बृजमोहन शर्मा,दर्शन रावत,पत्रकार ड़ाँगी, दीप सिलोड़ी , कृष्णा जीपीएस रावत,योगेश भट्ट व सतेन्दर रावत, देव फोनिया,आनन्द जोशी,हरीश असवाल,कुंदन भैसोडा,बबिता नेगी व प्रेमा धोनी सहित अनेक साहित्यकार समाजसेवी उपस्थित थे। समारोह में उत्तराखंडी परिधानों को पहनी महिलाएं रह रह कर दिल्ली को भी उत्तराखंडी होने का एहसास दिला रहे थे।

उत्तराखंडी महाकुंभ में उत्तराखंडी वस्तुओं के भी अनेक स्टाल लगे हुए थे। कार्यक्रम का संचालन साहित्यकार गणी बहुत ही मंझे ढंग से कर रहे थे।
कार्यक्रम में दिल्ली प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष सहित अनेक नेताओं की उमड़ी भीड़ से साफ हो गया कि आगामी दिल्ली नगर निगम चुनाव में भाजपा अपना वर्चस्व बनाए रखने के लिए पूरी ताकत झोंकेगी।

About the author

pyarauttarakhand5