मुख्यमंत्री के जनता दरबार में शिक्षिका के अभद्रता व्यवहार के बाद शिक्षा विभाग ने शुरुआती जांच करना शुरू कर दिया है। इस मामले की जांच के लिए उत्तरकाशी जिले के नौगांव के उप शिक्षा अधिकारी को दिया गया है। और दूसरी तरफ मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी शिक्षिका उत्तरा बहुगुणा के तबादला आवेदन पर सहानुभूति रखते हुए नियमानुसार उचित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। और जाँच टीम को कहा गया है की जाँच के दौरान शिक्षिका उत्तरा बहुगुणा की पारिवारिक परिस्थितियों को भी ध्यान रखा जाय।
और इस दौरान शिक्षिका को अपनी बात कहने का पूरा मौका दिया जाय। इसके बाद से शिक्षिका को अब एक उम्मीद की किरण जग जाई है। लेकिन उनके मुख्यमंत्री के साथ के व्यवहार को कतई सही नहीं ठहराया जा सकता।